![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/06/sunil-chhetri-2-e1623353803554.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने बोला कि वो निकट भविष्य में फुटबॉल से संन्यास नहीं लेने वाले है क्योंकि उनकी अच्छे प्रदर्शन की ललक बरकरार है. उन्होंने दोहा में बांग्लादेश के खिलाफ विश्वकप क्वालीफायर में दो बेहतरीन गोल दाग कर भारत को 2-0 से जीत दिलाई थी.
हालांकि 36 साल के छेत्री ने आने वाले लंबे टाइम के लिए लक्ष्य तय करने से मना किया. उन्होंने बोला कि, मैं अभी संन्यास के बारे में नहीं सोच रहा. मैं अहंकारी नहीं हूं.
मैं अपने खेल का मजा ले रहा हूं. मैं पहले से अधिक फिट हूं. मैं 36 वर्ष का हूं लेकिन देश के लिए खेलने का जोश और जुनून बरकरार है. छेत्री के अनुसार मैं इसकी परवाह नहीं करता. लोगों की अपनी राय होती है और मुझे उससे कोई ऐतराज नहीं.
जिस दिन मैं अपने खेल का मजा नहीं ले सकूंगा, उस दिन खुद खेल को अलविदा बोल दूंगा. उन्होंने बोला कि, उम्र के साथ अपने खेल के बारे में वो अधिक समझने लगे हैं और उन्हें पता है कि वो कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.