राज्यस्पोर्ट्स

डेवोन कॉनवे व विल यंग के अर्धशतक से न्यूज़ीलैंड को मिली मजबूती

स्पोर्ट्स डेस्क : डेवोन कॉनवे (80 रन, 143 गेंद, 12 चौके) और विल यंग (82 रन, 204 गेंद, 11 चौके) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 122 रन की पार्टनरशिप से न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत की. इंग्लैंड के पहली पारी में 303 के जवाब में खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 229 रन बनाये.

न्यूजीलैंड पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से 74 रन पीछे है और उसके सात विकेट शेष है. दूसरे दिन अंतिम ओवर में यंग डैन लॉरेंस की गेंद पर यंग के आउट होते ही खेल खत्म होने का ऐलान हो गया. काम चलाऊ स्पिनर लॉरेंस का टेस्ट में ये पहला विकेट है. स्टुआर्ट ब्रॉड ने न्यूजीलैंड के दोनों बल्लेबाज का विकेट झटका.

खेल खत्म होते रोस टेलर 46 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने यंग के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रन की पार्टनरशिप की. यंग ने 204 गेंद की पारी में 11 चौके मारे. टेलर ने 97 गेंद की नाबाद पारी में छह बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा. न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी और पारी के छठे ओवर में कप्तान टॉम लैथम (छह) के स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर एलबीडबल्यू हुए थे.

कॉनवे ने युवा खिलाड़ी विल यंग के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय पार्टनरशिप के दौरान संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए रन जुटाए. कोनवे ने 143 गेंद में 12 चौको से 80 रन बनाने के बाद स्क्वायर लेग पर खड़े जैक क्राउली को कैच थमा बैठे.

यंग ने 52वें ओवर की चौथी गेंद पर एंडरसन के खिलाफ एक रन लेकर अपने तीसरे टेस्ट में पहला अर्धशतक जड़ा. इससे पहले इंग्लैंड ने दिन की शुरूआत सात विकेट पर 258 रन से की और टीम 303 रन पर ऑलआउट हो गयी. कल के नाबाद बल्लेबाज लॉरेंस (नाबाद 81) और मार्क वुड (41) आठवें विकेट के लिए 66 रन की पार्टनरशिप करके टीम को 300 रन के पार पहुंचाया.

इस पार्टनरशिप को मैट हेनरी ने तोड़ा. ट्रेंट बोल्ट ने ब्रॉड और एंडरसन को सस्ते में आउट किया. बोल्ट ने चार वही हेनरी ने तीन विकेट झटके. एजाज पटेल को दो तो वही नील वेगनर ने एक विकेट झटका.

Related Articles

Back to top button