![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/06/david-alexander-real-kashmir-fc-e1623517920947.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : डेविड अलेक्जेंडर रोबर्टसन को आई-लीग की टीम रीयल कश्मीर एफसी (आरकेएफसी) को जम्मू कश्मीर में फुटबॉल को बढ़ावा देने के अलावा ब्रिटेन-भारत के बीच रिश्तों को मजबूत करने में योगदान देने के लिए ‘ब्रिटिश एम्पायर मेडल (बीईएम) प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इस बारे में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के जन्मदिन पर जारी सूची के मुताबिक, रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब के मैनेजर को भारत के कश्मीर में सेवाएं देने के लिए और ब्रिटेन-भारत संबंधों में भूमिका निभाने के लिए ब्रिटिश एम्पायर मेडल (बीईएम) दिया जाता है. ब्रिटिश सरकार ने उनके जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए पुरस्कारों का ऐलान किया.
रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब के कोच 52 साल के रॉबर्टसन को स्थानीय समुदाय की सेवाओं के लिए ‘क्वीन्स बर्थडे ऑनर्स लिस्ट में ब्रिटिश एम्पायर मेडल (बीईएम) मिला है.
ये अवार्ड जनवरी 2017 से आरकेएफसी के मुख्य कोच के रूप में खेल और समुदाय में रॉबर्टसन के उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देता है. उनके मार्गदर्शन में टीम का आई-लीग में पहली बार पहुंचना भी शामिल है.
रोबर्टसन ने इस सम्मान को कश्मीर के लोगों और अपनी टीम को समर्पित किया है.रॉबर्टसन के अनुसार वो कश्मीर में अपने काम के लिए इस सम्मान को पाने पर गौरवान्वित है और मैंने कश्मीर में बिताए हर पल का आनंद लिया है.
मैं कश्मीर को अपना दूसरा घर मानता हूं. रोबर्टसन फिलहाल स्कॉटलैंड में है और एक समाचार एजेंसी द्वारा संपर्क करने पार उन्होंने बोला कि, मुझे शुरुआती दिन याद हैं जब आरकेएफसी के मैच के लिए मुश्किल से कुछ दर्जन लोग आये थे.
लोग पेड़ों पर चढ़कर और आस-पास के इमारतों से अपनी टीम का हौसला बढ़ाते थे. मैं इसे अपने क्लब खासकर टीम मालिक संदीप चट्टू और कश्मीर के लोगों को समर्पित करता हूं. चट्टू ने इस उपलब्धि के लिए रोबर्टसन को बधाई देते हुए बोला कि इससे जम्मू कश्मीर के लोगों के अलावा टीम का मनोबल भी बढ़ेगा.
उन्होंने बोला कि, डेविड रोबर्टसन 2017 से टीम से जुड़े है और मैंने आरकेएफसी को लेकर अपने सपनों को जब उनसे शेयर किया, तब से टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. वो खेल के हर पहलू और मैदान में प्लेयर्स की हर हरकत पर नजर रखते है. वो हार और जीत की परवाह किये बिना प्लेयर्स को उनकी कमियों के बारे में बताते है.
स्नो लेपर्ड के नाम से जानी जाने वाली इस टीम ने पिछले वर्ष आईएफए शील्ड टूर्नामेंट में जीत दर्ज की थी, जो क्लब के बनने के बाद से उसका बड़ा खिताब है.
क्लब के ऊपर बीबीसी स्कॉटलैंड ने टीम के ऊपर एक वृत्तचित्र तैयार किया था. इसका नाम ‘रिटर्न टू रीयल कश्मीर एफसी था. इसे प्रतिष्ठित बाफ्टा (ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स) अवार्ड्स में सम्मानित भी हुए थे.