![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/06/netherlands-e1623696699708.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : डेंजेल डमफ्राइज के गोल से नीदरलैंड ने यूरो कप में हुए मैच में उक्रेन को 3-2 से मात दी. डेंजेल ने इंटरनेशनल फुटबॉल में ये पहला गोल दागा.
डमफ्राइज ने दो गोल करने में हेल्प की और मैच के 85वें मिनट में गोल करके टीम की जीत को सुनिश्चित की. वही कार्यवाहक कप्तान जियोर्जिनियो विजनालदम और वॉउट वेगहार्स्ट ने भी एक-एक गोल दागा.
नीदरलैंड के कार्यवाहक कप्तान जियोर्जिनियो विजनालदम ने 52वें मिनट में टीम को बढ़त दिलाई जो दूसरे हाफ के पांच गोल में से पहला गोल था. वॉउट वेगहार्स्ट ने 59वें मिनट में गोल दाग कर स्कोर 2-0 किया.
इसके बाद नीदरलैंड को पांच मिनट के अंदर डिफेंस में दो गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा. उक्रेन की ओर से कप्तान आंद्रे यार्मोलेंको ने 75वें मिनट में पहला गोलऔर पांच मिनट बाद रोमन यारेमचुक ने बराबरी का गोल किया.
टीम की जीत में भूमिका निभाने वाले डमफ्राइज ने बोला कि, मुझे विश्वास था कि मौका आएगा और तब आपको सही जगह पर होना होगा. ये सबसे अच्छा मैच नहीं था लेकिन ये सुंदर मैच था.