इजराइल के प्रधानमंत्री बने नफ्ताली बेनेट, आठ पार्टियों के गठबंधन से बनी नई सरकार
तेल अवीव : इजराइल में बेंजामिन नेतन्याहू के 12 साल का कार्यकाल खत्म हो गया और आठ पार्टियों की गठबंधन सरकार की कमान नफ्ताली बेनेट संभालेंगे। गठबंधन में पहली बार कोई अरब-मुस्लिम पार्टी भी शामिल है। खास बात यह है कि बेंजामिन नेतन्याहू गठबंधन सरकार के ही मुखिया थे। रविवार देर रात सरकार के पक्ष में 60 जबकि विरोध में 59 सांसदों ने वोट किया।
गठबंधन में शामिल राम पार्टी के एमके साद अल हरूमी वोटिंग से गैरहाजिर रहे। सीधे तौर पर कहें तो गठबंधन सरकार और विपक्ष के बीच सिर्फ एक सीट का फासला है। नफ्ताली बेनेट के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नेतन्याहू ने उन्हें हाथ मिलाकर बधाई दी।
संसद में अपने भाषण के दौरान नफ्ताली बेनेट ने कहा कि मैं बेंजामिन व सारा नेतन्याहू का शुक्रिया अदा करता हूं। इसमें कोई दो राय नहीं कि उन्होंने देश के लिए कई कुर्बानियां दी हैं। हालांकि, बेनेट के भाषण के दौरान विपक्ष नारेबाजी करता रहा।
वहीं बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि आज यहां जो कुछ हो रहा है, उसे देखकर ईरान बहुत खुश हो रहा होगा। आज हमारे देश के सामने एक साथ कई खतरे आ खड़े हुए हैं।