राज्यस्पोर्ट्स

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ये होगी भारतीय टीम

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में 18 जून से 22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जायेगा. इसी बीच इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल नहीं किया गया है और अक्षर पटेल भी 15 सदस्यीय टीम में नहीं हैं.

विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा दोनों को जगह मिली है. मोहम्मद सिराज भी इस 15 सदस्यीय टीम में हैं जबकि शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर भी 15 सदस्यीय टीम में नहीं शामिल किया गया हैं. 15 सदस्यीय टीम में पांच तेज गेंदबाजों को जगह दी गयी है.

सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को ही टीम में रखा गया है. स्पिनर के तौर पर रविंद्र जडेजा और आर अश्विन टीम में हैं. पांच तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को जगह मिली है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

Related Articles

Back to top button