नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार होने की खबरें छन-छन कर बाहर आ रही हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीते दिनों हुई बैठकों ने इसे ओर हवा दे दी है। राज्यों में कुर्सी को लेकर खींचतान की खबरें भी सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश की कशमकश पर भाजपा ठंडा पानी डाल चुकी है। कुछ दिनों पहले ऐसी ही खबरें मध्यप्रदेश से भी आई थी।
सिंधिया-शिवराज के संतोष असंतोष के घटनाक्रम के बीच मंगलवार शाम को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक दिल्ली पहुंच गए। सीएम शिवराज सिंह चौहान की दिल्ली यात्रा के साथ ही मध्यप्रदेश में एक बार फिर मुख्यमंत्री परिवर्तन की अटकलों को फिर से हवा मिल गई। कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवराज को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देकर दिल्ली बुलाया जा सकता है। मध्यप्रदेश की कमान किसी ओर को सौंपी जा सकती है। हालांकि, भाजपा वाले इन अटकलों को निराधार बता रहे हैं।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अमर उजाला से चर्चा में कहा कि मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जबरदस्त तरीके से लॉबिंग चल रही है। सभी नेताओं और मंत्रियों की बीच बंद कमरा मेल मुलाकात रोज हो रही है। इन सभी बैठकों में सीएम को छोड़कर सभी नेता मौजूद रहते थे। राज्य में नर्मदा परियोजना में हुए घोटाले और कैबिनेट में हुई झड़प के मामले भी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दिल्ली लेकर पहुंचे थे। परियोजना में भ्रष्टाचार की जो बातें सामने आ रही है, इसकी सफाई देने ही सीएम शिवराज दिल्ली पहुंचे है। कहीं न कहीं प्रदेश में जल्द नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है।
शिवराज ने बदला रुकने का ठिकाना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार शाम 7 बजे दिल्ली पहुंचे। आमतौर पर मध्यप्रदेश भवन में रुकने वाले शिवराज इस बार चाणक्यपुरी से दूर वसंतकुंज के मध्यांचल भवन में रुके हैं। मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री बुधवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे अपने एक साल के कार्यालय का ब्यौरा भी पीएम मोदी को देंगे।