मनोरंजन

मिस्ट्री मैन के साथ बिकिनी में दिखीं जान्हवी कपूर

मुम्बई : दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जान्‍हवी कपूर ने इंस्‍टाग्राम पर बिकिनी में अपनी तस्‍वीरें शेयर कर कीं। ढलती शाम के बीच समंदर के पानी में जान्‍हवी की कातिलाना अदाओं में पलक झपकते ही फैन्‍स को दीवाना बना दिया। फोटोज पोस्‍ट होने के 15 मिनट के अंदर ही इस पोस्‍ट पर 1 लाख से अध‍िक लाइक्‍स आ गए। यही नहीं, कुछ फैन्‍स ने जान्‍हवी को ढलती शाम से भी अध‍िक खूबसूरत बता दिया। लेकिन इन सबके बीच सबसे अधकि चर्चा उस ‘मिस्‍ट्री मैन’ की है, जो जान्‍हवी के साथ समंदर किनारे दौड़ लगा रहा है।

जान्‍हवी ने चार तस्‍वीरें शेयर की हैं, जिनमें से एक में यह ‘मिस्‍ट्री मैन’ भी है। जान्‍हवी ने तस्‍वीरों को शेयर करते हुए कैप्‍शन दिया है, ‘शायद हर धुंधले सूर्यास्त की आधी खूबसूरती यही है कि वह बस पल भर के लिए है।’ जान्हवी कपूर के साथ जो शख्स दिख रहा है उनका नाम ओरहान अवत्रामणि है। ओरहान अवत्रामण‍ि की पहली पहचान तो यही है कि वह बॉलिवुड की न्‍यू जनरेशन में कइयों के बेस्‍ट फ्रेंड हैं।

ओरहान जान्‍हवी कपूर, सारा अली खान, इब्राहिम खान, अनन्‍या पांडे, शनाया कपूर, अलाया एफ के खास दोस्‍तों में शुमार हैं। इन सभी के साथ ओरहान की कई तस्‍वीरें पहले भी सामने आ चुकी हैं। ओरहान मुंबई में ही रहते हैं। वह कोलम्‍ब‍िया यूनिवर्सिटी में सारा अली खान के क्‍लासमेट रह चुके हैं। ओरहान के बारे में एक और जानकारी यह है कि वह एनिमेशन के क्षेत्र में करियर बनाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं।

भड़काऊ भाषण देकर फंसे मिथुन चक्रवर्ती कोलकाता पुलिस ने की 45 मिनट तक पूछताछ

Related Articles

Back to top button