अस्पताल की लापरवाही, मोर्चरी में चूहे कुतर गए महिला का शव
नई दिल्ली: केरल के पलक्कड जिले से एक प्राइवेट अस्पताल की ओर से एक महिला मरीज के शव को लेकर भारी लापरवाही बरते जाने का मामला सामने आया है. घरवालों का आरोप है कि अस्पताल की मोर्चुरी में रखे महिला के शव को चूहों ने कुतर डाला. 65 साल की सुंदरी को एंजियोप्लास्टी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सुंदरी की सर्जरी के बाद मंगलवार रात को मौत हो गई. अस्पताल ने शव को घर ले जाने के लिए कहा. लेकिन सुंदरी के घरवालों ने कहा कि घर में शव को रखने का इंतजाम नहीं है, इसलिए एक रात के लिए शव मोर्चुरी में रख लिया जाए.
घरवाले जब बुधवार सुबह अस्पताल की मोर्चुरी गए तो शव की हालत देख कर दंग रह गए. शव के गाल और नाक पर बुरी तरह काटे जाने के निशान देखे. सुंदरी का परिवार पलक्क़ड जिले मानिस्सेरी के कुन्नमपुरम कॉलोनी में रहता है. घरवालों ने जब इस पर शोर मचाया तो अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया.
अस्पताल के एक स्टाफ सदस्य से जब इस बारे में पूछा गया तो जवाब मिला कि शायद शव को चूहे कुतर गए. हालांकि अस्पताल की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है. पलक्क्ड के डिस्ट्रिक्ट मेडिकल ऑफिसर के संज्ञान में आने के बाद इस मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में जल्दी ही रिपोर्ट दाखिल की जाएगी.
सुंदरी के परिवारवालों ने कहा था कि वो इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराएंगे. लेकिन पट्टाम्बी पुलिस स्टेशन से जब इस घटना को लेकर संपर्क किया गया तो वहां ऐसी कोई शिकायत दर्ज नहीं होने की बात कही गई.