फीचर्डराष्ट्रीय

जेट एयरवेज, इंडिगो, स्पाइसजेट पर लगा 258 करोड़ रुपए जुर्माना

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
jet-spice-indigoनई दिल्ली: विमानन क्षेत्र में अनुचित व्यापार व्यवहार पर अंकुश लगाते हुए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सी.सी.आई.) ने माल ढुलाई पर ईंधन अधिभार लगाने में आपस में गुटबंदी कर काम करने के मामले में जेट एयरवेज, इंडिगो और स्पाइसजेट पर कुल 258 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया। इस आदेश को विमानन कंपनियों द्वारा चुनौती दिए जाने की संभावना है। 5 विमानन कंपनियों के खिलाफ 2013 में दायर एक शिकायत पर आदेश पारित करते हुए सी.सी.आई. ने हालांकि एयर इंडिया और गोएयर पर कोई जुर्माना नहीं लगाया। एक विज्ञप्ति के मुताबिक, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने कार्गो परिवहन के लिए ईंधन अधिभार तय करने व संशोधन करने में साठगांठ लिए 3 विमानन कंपनियों- जेट एयरवेज, इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड व स्पाइसजेट पर जुर्माना लगाया है। जहां जेट एयरवेज पर 151.69 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया गया है, वहीं इंटरग्लोब पर 63.74 करोड़ रुपए और स्पाइसजेट पर 42.48 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया गया है।
इंटरग्लोब बजट एयरलाइन इंडिगो का परिचालन करती है। जेट एयरवेज के एक प्रवक्ता ने सी.सी.आई. के आदेश पर कहा, “जेट एयरवेज ने प्रतिस्पर्धा कानून के प्रावधानों का उल्लंघन नहीं किया है और कंपनी अपनी स्थिति का बचाव करने के लिए उपलब्ध सभी कानूनी कदम उठाएगी।” स्पाइसजेट के कंपनी मामलों के महाप्रबंधक अजय जसरा ने कहा, “हम आदेश का अध्ययन कर रहे हैं। हम इस निर्णय को चुनौती दे सकते हैं।” इंडिगो से प्रतिक्रिया मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button