दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: भारत में हिंदू तालिबान का शासन बताने वाले भारतीय मूल के ब्रिटिश स्कल्पचर अनीश कपूर को राजस्थान सरकार ने जवाहर कला केंद्र की गवर्निंग बॉडी से हटा दिया है।
उन्हें कल ही गवर्निंग बॉडी में शामिल किया गया था लेकिन नियुक्ति के बाद ही विवाद शुरू हो गया था। विवाद बढ़ता देख देर रात कला और संस्कृति मंत्री कृष्णन्द कौर दीपा ने अनीश कपूर नियुक्ति रद्द करने का आदेश दे दिया।
अनीश दुनिया के जाने-माने मूर्तिकार हैं। अनीश ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीखी आलोचना की है। द गार्डियन के एक लेख में उनकी सरकार को हिंदू तालिबान तक बताया है।