नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गुरुवार को कहा कि इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) को पाकिस्तान में मौजूद ‘भारत विरोधी शक्तियों से प्रेरणा और सहयोग’ मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह संगठन इस वर्ष देश के विभिन्न हिस्सों में बड़े आतंकी हमलों के लिए जिम्मेवार है। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा बलों को आतंकवादी घटनाओं की जांच-पड़ताल में मिल रहे साक्ष्यों की पूरी ताकत के साथ जांच किए जाने की मांग की है। उन्होंने यहां पुलिस महानिदेशकों के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद पूर्वोत्तर में उग्रवाद देश के अंदरूनी हिस्सों में नक्सलवाद के रूप में आंतरिक सुरक्षा से जुड़े खतरों का सामना कर रहा है। शिंदे ने गड़बड़ी पैदा करने के लिए सोशल मीडिया के शरारतपूर्ण इस्तेमाल पर अंकुश लगाने की जरूरत जताई और उल्लेख किया कि जम्मू एवं कश्मीर में स्थिति चुनौती बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के एक गुट के कुछ नेता शांति वार्ता का विरोध कर रहे हैं और वे पड़ोसी मुल्क खास कर म्यांमार में छिपे बैठे हैं और ऐसे संगठनों के सीमा के आर-पार होने वाली गतिविधि पर प्रभावी रोक लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा ‘‘पश्चिमी सीमा पार विरोधी शक्तियों से प्रेरणा और सहायता पा रहा आईएम हमारे देश के आंतरिक हिस्से में इस साल हुई चार बड़ी घटनाओं में से तीन के लिए जिम्मेदार है।’’ गृहमंत्री ने कहा कि आईएम हैदराबाद में हुए दोहरे विस्फोट और बिहार की राजधानी पटना व बोधगया हमले का जिम्मेदार है। शिंदे ने कहा कि सुरक्षा बलों को लगातार सतर्क और इस तरह की कई चुनौतियों से निपटने के लिए दृढ़ रहना होगा।