स्पोर्ट्स डेस्क : विराट कोहली (नाबाद 44 रन, 124 गेंद, 1 चौके) व अजिंक्य रहाणे (नाबाद 29 रन, 79 गेंद, 4 चौके) की पारी से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में तीन विकेट पर 64.4 ओवर में 146 रन बना लिए हैं.
न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. ये मैच साउथम्प्टन में हो रहा है. बारिश के चलते इस मैच में पहले दिन का खेल नहीं हो पाया और दूसरे दिन टॉस हुआ. फिर भी दूसरे दिन का खेल भी बारिश और खराब रोशनी की वजह से पूरा नहीं हुआ. केवल दो तिहाई खेल के बाद फिर से बारिश और खराब रोशनी ने मैच रोक दिया.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में भारतीय टीम ने तीन विकेट पर 64.4 ओवर में 146 रन बना लिए हैं. कप्तान विराट 44 और अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों के बीच 58 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. दूसरे दिन चायकाल के बाद बूंदा-बांदी और खराब रोशनी की वजह से मैच बार-बार रोकना पड़ा.
बाद में अंपायर और मैच रेफरी ने टीमों के साथ मिलकर दूसरे दिन का खेल खत्म करने का ऐलान कर दिया. भारत को पहली पारी में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बेहतरीन शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े, काइल जैमिसन ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा. जैमिसन ने रोहित शर्मा को 34 रन पर टिम साउथी के हाथों कैच आउट करवाया.
भारतीय टीम को दूसरा विकेट का झटका नील वैगनर ने दिया. उन्होंने टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को 28 रन पर विकेट के पीछे कैच आउट करवाया. चेतेश्वर पुजारा ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 8 रन बनाये. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने एलबीडबल्यू कर दिया.