राज्यस्पोर्ट्स

इंग्लैंड के खिलाफ स्नेह राणा व तानिया भाटिया ने करवाया मैच ड्रॉ

स्पोर्ट्स डेस्क : स्नेह राणा (नाबाद 80 रन, 154 गेंद, 13 चौके) और तानिया भाटिया (नाबाद 44 रन, 88 गेंद, 6 चौके) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के साथ नौंवे विकेट के लिए 104 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप से भारत की महिला टीम ने चौथे और आखिरी दिन इंग्लैंड से एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच ड्रॉ करवाया.

इंग्लैंड ने पहली पारी को नौ विकेट पर 396 रन पर ऐलान किया था जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 231 रन पर ऑलआउट हो गयी और मेजबानों ने उसे फॉलो ऑन दिया. जवाब में शीर्ष क्रम की बेहतरीन शुरुआत के बाद भी भारत का मध्यक्रम फिर चरमरा गया. फिर भी भारत ने निचले क्रम के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दूसरी पारी में आठ विकेट पर 344 रन बनाए और मैच ड्रॉ करवाया.

भारत के लिए पांच प्लेयर्स ने टेस्ट डेब्यू किया जिसमें स्नेह, तानिया, दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा अपने प्रदर्शन से सभी को लुभा सकी. स्नेह और तानिया ने इस तरह भारत की नौंवे विकेट के लिए 90 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप को पीछे छोड़ दिया जो शुभांगी कुलकर्णी और मणिमाला सिंघल के बीच 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ बनी थी.

स्नेह ने अपनी पारी में 154 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके मारे तो तानिया ने छह चौके मारे. इंग्लैंड की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने दोनों पारियों में चार चार विकेट झटके. हीथर नाइट और नैट स्किवर ने दोनों पारियों में तीन तीन विकेट झटके.

भारत ने एक विकेट पर 83 रन से आगे खेलते हुए लंच तक तीन विकेट पर 171 रन बना लिए थे जिसमें दीप्ति शर्मा ने 54 रन की संयमित पारी खेली. दीप्ति ने पूनम राउत (83 गेंद में 39 रन) के साथ 72 रन की भागीदारी की लेकिन लंच से पहले आउट हो गई. भारत ने लंच के बाद चार विकेट जल्दी गिर गये थे और इस दौरान सिर्फ 28 रन जुड़े. डेब्यू कर रही स्नेह और शिखा पांडे (18 रन) ने आठवें विकेट के लिए 41 रन की पार्टनरशिप की.

इन दोनों ने 17 ओवर तक बल्लेबाजी की जिसके बाद शिखा 91वें ओवर में नैट स्किवर की गेंद पर स्टंप के पीछे आउट हुई. दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने कप्तान मिताली राज (04) को सस्ते में आउट हो गई और राउत का विकेट झटका जिससे स्कोर पांच विकेट पर 175 रन हो गया.

कप्तान मिताली के बाद पूजा वस्त्राकर (12) ने 68वें ओवर में एक्लेस्टोन पर तीन बाउंड्री लगायी पर 71वें ओवर में हीथर नाइट ने उनका विकेट चला गया.

पहली पारी में चार रन बनाने वाली उपकप्तान हरमनप्रीत कौर भी अधिक देर क्रीज पर नहीं टिक पाई और स्लॉग स्वीप शॉट खेलने के कोशिश में एक्लेस्टोन का चौथा शिकार बनीं. शिखा और स्नेह ने आठ चौके लगाकर कुछ रन जोड़े. इससे पहले भारत ने सुबह बल्लेबाज शेफाली का विकेट गंवाया जो 30वें ओवर में एक्लेस्टोन का शिकार बनी.

वो अपने रात के 55 रन के स्कोर में आठ रन ही जोड़ सकीं. एक्लेस्टोन के ओवर की पहली गेंद को सीधे छक्के के लिए भेजने के बाद शेफाली आखिरी गेंद पर आउट हो गई जिनका कैच लांग आन पर कैथरीन ब्रंट ने लपका.

इसके बाद दीप्ति और राउत संयमित होकर खेलीं और इन दोनों ने टीम को लंच तक छह रन की बढ़त दिलाई. तब भारत के सात विकेट बचे थे. राउत ने भी कुछ गेंदों को सीमा तक पहुंचाया लेकिन इस दौरान वो एलबीडबल्यू की दो अपील से भी बचीं और दोनों बार डीआरएस ने उन्हें बचा लिया.

दीप्ति 55वें ओवर में नटाली स्किवर की गेंद पर एक रन लेकर 50 रन तक पहुंची. एक्लेस्टोन की गेंद पर दीप्ति का ध्यान भंग किया और वो गेंद को स्लॉग करने की कोशिश में लेग स्टंप पर लगा बैठी. ये लंच से पहले 58वें ओवर की आखिरी गेंद थी.

Related Articles

Back to top button