स्वास्थ्य
नारियल तेल नहीं बढ़ाता है शरीर के बाल, सर्दियों में करें खूब इस्तेमाल
रुखी त्वचा का अगर अभी से ही ख्याल नहीं रखेंगे तो आपको रुखी और बेजान त्वचा का सामना करना पड़ेगा। वैसे इसका इलाज घर बैठे भी कर सकते हैं। आपके किचन में मौजूद घी सेहत के लिए फायदेमंद तो है ही साथ ही अगर चाहे तो रुखी त्वचा से भी निजात दिलाएगा। घी को चेहरे और हाथ पैरों पर लगाएं और एक घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद नहा लें। त्वचा से शुष्की दूर होगी।
कुछ लोगों का मानना है कि नारियल तेल के प्रयोग से शरीर पर बाल तेजी से बढ़ते हैं। ये सरासर गलत है। वास्तव में नारियल तेल रुखी त्वचा पर जादू सा काम करता है।
घर पर दूध को उबालें और तब तक उबालें जब तक ये गाढ़ा ना हो जाए। इसके बाद इसे ठंडा होने दें और शरीर पर लगाएं। इसे सूखने के बाद धो लें।
अगर आप चाहते हैं कि पैरों के तलवे बहुत सख्त हो रहे हैं तो हल्के गर्म सरसों के तेल में थोड़ा सा नींबू डालें और लगाएं। इससे आराम मिलेगा।
स्टाइलक्रेज की एक खबर के मुताबिक विटामिन की कमी से भी त्वचा तेजी से रुखी होती है। इससे बचने के लिए बादाम, ऑलिव ऑयल और फलों को रोजाना के खाने में शामिल करें।