ज्ञान भंडार

सैमसंग ने उतारे दो बजट स्मार्टफोन, 13MP कैमरा, 1.5 GB रैम

samsung-galaxy-on5-and-on7-5639a3ff768ff_exlstकोरियन स्मार्टफोन कंपनी ने सैमसंग ने भारतीय बाजार के बजट फोन सेगमेंट में अपने दो नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 (On5) और सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (On7) लॉन्च किए हैं। इन फोन की कीमत क्रमश: 8,990 रुपए और 10,990 रुपए तय गई है।
सैमसंग के दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। ये फोन भी सैमसंग जे5 और जे7 की तरह एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।
गैलेक्सी ऑन5 पांच इंच एचडी (720×1280 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले के साथ है। जबकि सैमसंग ऑन7 में 5.5 इंच एचडी (720×1280 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है।
गैलेक्सी ऑन5 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर एक्सीनॉस 3475 प्रोसेसर, 1.5 जीबी 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है। एक्सटर्नल मैमोरी के लिए 128 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। गैलेक्सी ऑन7 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर के साथ है।
कैमरे की बात करें तो ऑन5 इसमें 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जबकि ऑन7 में 13 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
दोनों फोन में 4जी एलटीई सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, 3जी, जीपीआरएस/ एज और वाई-फाई की सुविधा दी गई है।  ऑन5 में 2600एमएएच और ऑन7 में 3000एमएएच की बैटरी है।

 

Related Articles

Back to top button