कोरोना वायरस अपडेट: मिजोरम में कोरोना वायरस के 193 नए मामले, तीन मरीजों की हुई मौत
नई दिल्ली: मिजोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने रविवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 193 नए मामले सामने आए और 3 मौतें हुई हैं। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 16,943 है, जिसमें 3,733 सक्रिय मामले, 13,129 डिस्चार्ज हो चुके मामले और कुल 81 मौतें शामिल हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 58,419 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,98,81,965 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में 1,576 मरीजों की मौत के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 3,86,713 हो गई है। इसके अलावा 87,619 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,87,66,009 हो गई है। फिलहाल देश में अभी सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,29,243 है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 38,10,554 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर 27,66,93,572 हो गया है।
उधर देश में 81 दिनों बाद 60,000 से कम नए मामले रिपोर्ट हुए। रिकवरी रेट बढ़कर 96.27 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.22 फीसदी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)के मुताबिक देश में शनिवार को कोरोना वायरस के लिए 18,11,446 सैंपल टेस्ट किए गए। साथ ही शनिवार तक कुल 39,10,19,083 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
उधर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 29.10 करोड़ से ज़्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 3.06 करोड़ से ज़्यादा डोज उपलब्ध है।