स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों से भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बोला कि भारतीय प्लेयर्स पर जापान में एंट्री करने पर लगाए जाने वाले कड़े नियम क्या उन प्लेयर्स पर भी लागू होंगे, जो अभी विदेशों में प्रैक्टिस कर रहे हैं और उन्हें सीधे टोक्यो पहुंचना है.
वैसे निशानेबाजों, पहलवानों और मुक्केबाजों समेत कई भारतीय प्लेयर अभी विदेशों में प्रैक्टिस कर रहे हैं. इनमें से मुक्केबाजों को टोक्यो रवाना होने से पहले 10 जुलाई को भारत वापस आना है.
ये भी पढ़े : जापान सरकार से किस वजह से नाराज हुआ आईओए, जानें वजह
हालांकि टोक्यो के आयोजकों ने भारत समेत उन 11 देशों के प्लेयर्स, कोच और सहयोगी स्टाफ समेत सभी यात्रियों के लिए कड़े दिशानिर्देश जारी कर दिए है, जहां कोरोना के अलग-अलग वेरियंट मिले थे.
आईओए ने ओलंपिक खेलों के लिए टोक्यो आयोजन समिति को लेटर में बोला कि भारत के कई प्लेयर पिछले एक महीने से भी ज्यादा टाइम से विदेशों में प्रैक्टिस कर रहे हैं और वे वहीं से सीधे टोक्यो पहुंचेंगे. उनमें वो 11 देश नहीं हैं जो नई अतिरिक्त शर्तों वाली सूची में है.
आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और महासचिव राजीव मेहता ने पत्र में बोला कि ये पक्का करने का कष्ट करें कि पिछले 30 दिन से ज्यादा टाइम से भारत से बाहर प्रैक्टिस करने वाले इन प्लेयर्स को इन अतिरिक्त प्रवेश शर्तों का पालन करने की आवश्यकता नहीं होगी.
ओलंपिक के लिए टोक्यो निकलने वाले भारतीय प्लेयर्स और अधिकारियों को जापानी सरकार ने रवाना होने से पहले एक सप्ताह तक हर दिन कोरोना टेस्ट करने और आगमन के बाद तीन दिन तक किसी भी अन्य देश के प्लेयर्स से संपर्क नहीं करने के लिये बोला है.
आईओए ने इससे पहले इन नियमों को अनुचित और भेदभावपूर्ण बताकर टोक्यो आयोजकों को पत्र लिखकर ये सुनिश्चित करने के लिए बोला था कि कोरोना के बचाव के लिए तैयार की गई इस व्यवस्था का प्लेयर्स के प्रदर्शन पर विपरीत और बुरा प्रभाव न पड़े.
आईओए ने टोक्यो आयोजकों से ये भी बोला है कि भारतीय दल के लिए टोक्यो रवाना होने से पहले 48 घंटे पहले की गई आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट लाना संभव नहीं होगा.
उसने भारतीयों को रवाना होने से 48 घंटे से ज्यादा टाइम पहले टेस्ट करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है. बयान में बोला गया है कि टोक्यो आयोजकों ने भारत में कोरोना आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए लैब और परीक्षण सुविधाओं की जो सूची जारी की है वो काफी कम हैं. इसमें कुछ टेस्ट लैब उन स्थानों से 400 किमी दूर हैं, जहां अभी हमारे प्लेयर प्रैक्टिस कर रहे हैं.
हमारे प्लेयर जहां अभ्यास कर रहे हैं हम वहां अतिरिक्त लैब्स का अनुरोध करते हैं. उन्होंने बोला कि, हमें दिल्ली में मान्यता प्राप्त मेडिकल सेंटर ने बोला कि वो आरटी-पीसीआर टेस्ट रिजल्ट की एक कॉपी ईमेल से 24 घंटे में वही उसकी ओरिजनल कॉपी 30 घंटे में उपलब्ध करा पाएंगे. इससे हमारे दल के मेंबर्स के लिए टोक्यो पहुंचने पर 48 घंटे पहले किए गए टेस्ट की कॉपी साथ में रखना संभव नहीं है.