देश में जब भी अच्छा काम होता है कांग्रेस को बुरा लगता है : भाजपा
नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से मंगलवार को जारी किए श्वेत पत्र को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर हमला बोला। संबित पात्रा ने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी कोरोना के हर मोर्च पर राजनीति कर रहे हैं। संबित पात्रा ने कहा कि पहले राहुल कांग्रेस शासित प्रदेशों में जाकर वैक्सीनेशन का जायजा लें।
उन्होंने कहा कि पंजाब में हुए वैक्सीन घोटाले पर राहुल चुप क्यों हैं? इसके अलावा संबित पात्रा ने यह भी कहा कि जब भी हिंदुस्तान में कुछ अच्छा होता है और देश अच्छा परफॉर्म करता है, तो कहीं न कहीं कांग्रेसियों को उससे चिढ़ होती है। राहुल गांधी से रुका नहीं जाता और वो प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उस पूरे विषय पर एक प्रश्न चिन्ह लगाने का काम करते हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में जब भी निर्णायक मोड़ आए तब राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने राजनीति करने की भरसक प्रयास किया है। कहीं न कहीं भारत की कोरोना से इस लड़ाई को डिरेल करने का अथक परिश्रम किया है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने श्वेत पत्र जारी किये हैं और केंद्र सरकार को चार सलाह भी दिये। बताते चलें कि योग दिवस के दिने विश्व में भारत एकमात्र ऐसा देश बना, जिसने एक ही दिन में लगभग 87 लाख लोगों का टीकाकरण किया।