स्पोर्ट्स डेस्क : बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल मंगलवार को अपने पति पी. कश्यप और दोस्तों के साथ ताजमहल देखने गयी. यहाँ की खूबसूरती पर फिदा साइना फिर आगरा किला, एत्माउद्दौला और मेहताब बाग भी घूमने गयी.
इस दौरान साइना ने गाइड से ताज के इतिहास के बारे में बारीकी से जाना और इतिहास से लेकर उसकी खूबियों, पच्चेकारी के बारे में भी जानकारी ली.
https://www.instagram.com/p/CQaOVPVDe-8/
सुबह करीब 7.45 बजे पति पी. कश्यप और मित्रों के साथ पूर्वी गेट पहुंची साइना ने जब ताज में एंट्री ली तो उस समय गाइड नितिन सिंह भी साथ थे. दो घंटे ताज में रहने के दौरान साइना ने रेड सैंड स्टोन चबूतरे से लेकर मुख्य गुंबद तक पति और मित्रों के साथ तस्वीरें भी खिंचाई.
https://www.instagram.com/p/CQbJ2U5s1t2/
सेंट्रल टैंक स्थित डायना बेंच पर बैठक फोटोग्राफी करने वाली साइना को सैलानियों ने पहचान लिया. कुछ सैलानियों ने साइना के साथ सेल्फी भी ली.
https://www.instagram.com/p/CQaSI3oMSgi/
इसके बाद आगरा किला पहुंचीं साइना आगरा किला में दो घंटे रही और शाम को एत्माउद्दौला और मेहताब बाग भी गयी. मेहताब बाग से उन्होंने फोटो क्लिक की.
बताते चले कि साइना नेहवाल रविवार शाम को ही आगरा आ गयी थीं. सोमवार को वो मथुरा-वृंदावन घूमने गयी थीं. मंगलवार को उन्होंने ताज समेत आगरा के ऐतिहासिक इमारतों का दीदार किया.