स्पोर्ट्स डेस्क : शूटर दादी के नाम फेमस चंद्रो तोमर 30 अप्रैल को मौत हुई थी. इसी बीच यूपी सरकार ने नोएडा शूटिंग रेंज का नाम बदलकर चंद्रो तोमर के नाम पर रखे जाने की घोषणा की है.
कोरोना से पीड़ित ‘शूटर दादी’ ने मेरठ के एक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली थी. सीएम योगी आदित्ययनाथ ने उनके सम्मान में नोएडा शूटिंग रेंज का नामकरण किए जाने का आदेश दिया है.
‘शूटर दादी’ के नाम से फेमस बुजुर्ग निशानेबाज चंद्रो तोमर को सांस लेने में तकलीफ के बाद हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वालीं ‘शूटर दादी’ की आयु 89 वर्ष थी. उन्होंने उम्र के छठे दशक में निशानेबाजी की शुरुआत की और कई राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में चैंपियन रहीं.
उनके जीवन पर एक फिल्म भी बनी है. चंद्रो देवी दुनिया की सबसे बुजुर्ग शार्प शूटर बताई जाती हैं. उन्होंने अपनी बहन प्रकाशी तोमर के साथ कई टूर्नामेंटों में भाग लिया. वो भी सबसे बुजुर्ग शार्प शूटर्स में से एक हैं. यूपी सरकार ने ऐलान किया कि नोएडा में शूटिंग रेंज का नाम चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाएगा, जिन्हें ‘शूटर दादी’ के नाम से जाना जाता है.
सीएम ने इसके लिए निर्देश दिए हैं. कोरोना की चपेट में आई चंद्रो तोमर का 30 अप्रैल को मेरठ के एक हॉस्पिटल में मौत हुई थी. इन दोनों बहनों पर फिल्म भी बनी हैं. अपने जीवन में उन्होंने पुरुष प्रधान समाज में कई रुढ़ियों को भी खत्म किया. घर के पुरुषों ने उनकी निशानेबाजी पर आपत्ति जताई
लेकिन उनके बेटों, बहुओं और पोते पोतियों ने उनका पूरा साथ दिया. इससे वो घर से निकलकर पास के रेंज में प्रैक्टिस करने के लिए जा पाईं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके सम्मान में नोएडा शूटिंग रेंज के नामकरण का आदेश देते हुए ट्वीट में लिखा, नोएडा में स्थापित शूटिंग रेंज को अब ‘चन्द्रो तोमर जी’ के नाम से जाना जाएगा.
नोएडा में स्थापित शूटिंग रेंज को अब 'चन्द्रो तोमर जी' के नाम से जाना जाएगा।
ख्यातिलब्ध निशानेबाज 'चन्द्रो तोमर जी' जीवटता, जिजीविषा और नारी सशक्तीकरण की अप्रतिम प्रतीक हैं।
उनके नाम पर शूटिंग रेंज का नामकरण युवाओं के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगा: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 22, 2021
ख्यातिलब्ध निशानेबाज ‘चन्द्रो तोमर जी’ जीवटता, जिजीविषा और नारी सशक्तिकरण की अप्रतिम प्रतीक हैं. उनके नाम पर शूटिंग रेंज का नामकरण युवाओं के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगा.