स्पोर्ट्स

पेरिस पीड़ितों के लिए मौन के दौरान गूंजा ‘अल्लाहु अकबर’

footballइंस्तानबुल: तुर्की और ग्रीस के बीच दोस्ताना मैच के दौरान एक अजीब नजारा देखने को मिला। दोनों देशों के बीच फुटबॉल मैच शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों ने पेरिस हमले में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा।

इस दौरान तुर्की समर्थकों ने ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे लगाए और मौन पर नाखुशी जाहिर की। बता दें शुक्रवार को पेरिस में आतंकी हमले में 129 लोग मारे गए थे। इस मैच के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी मौजूद थे।

तुर्की के प्रशंसकों मे अपना राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए मौन के खिलाफ नारेबाजी की। दोनों देशों के बीच यह मैच ड्रा रहा। इस घटना पर तुर्की टीम के मैनेजर फातीह तरीम ने कहा कि हमारे प्रशंसकों को एक मिनट के मौन के दौरान शालीन व्यवहार करना चाहिए था। गौरतलब है कि पेरिस हमलों के दौरान भी आतंकियों को ‘अल्लाहु अकबर’ कहते देखा गया था। इसका मतलब होता कि ‘ईश्वर महान है’।

 

Related Articles

Back to top button