अद्धयात्मजीवनशैली

सात को प्रदोष व्रत व आठ जुलाई को है मास शिवरात्रि

ज्योतिष : जुलाई का महीना त्योहारों के लिहाज से काफी खास है। सात जुलाई 2021 को प्रदोष व्रत और आठ जुलाई को मास शिवरात्रि पड़ेगा। शिव की पूजा वाला प्रदेाष व्रत इस बार 7 जुलाई बुधवार को है। प्रदोष व्रत हर महीने की त्रयोदशी को पड़ता है और इस व्रत को रखने से संतान सुख से वंचित लोगों की झोलियां भर जाती हैं। वहीं जो लोग यह सुख प्राप्‍त कर चुके हैं उनकी संतान को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य और दीर्घायु की प्राप्ति होती है।

हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि के समान फलदायी कहा गया है। हर महीने में इसके आने से इसे मास शिवरात्रि कहा जाता है। यह भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन उपवास रखकर सब प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस व्रत से भोग और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस महीने यह व्रत 8 जुलाई 2021 को पड़ेगा।
प्रदेाष व्रत मंत्र : ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥
ॐ नमः शिवाय।
ॐ आशुतोषाय नमः।
मास शिवरात्रि मंत्र : ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

 

Related Articles

Back to top button