झारखण्डराज्य

रामगढ़ में लव जेहाद का मामला: पढ़ाई के दौरान हैदर ने युवती को प्रेम जाल में फंसाने का आरोप

रामगढ़: लव जिहाद के आरोपित हैदर हुसैन ने दो वर्ष पहले उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पढ़ाई के दौरान युवती को प्रेम जाल में फंसाया था। कुछ दिन पहले ही उसने युवती को भगा ले जाने की साजिश रची। उसने लड़की को बहला-फुसलाकर उससे कुछ रुपये और एटीएम कार्ड लिए और अपने मंसूबे को अंजाम दे डाला।

पुलिस की पूछताछ में आरोपित हैदर ने बताया कि हिंदू परिवार की युवती दो वर्ष पहले उसके संपर्क में आई थी। उसने बताया कि वह मूलतः हजारीबाग जिले के बड़कागांव का रहने वाला है। उसके पिता जुम्मन अंसारी बड़का गांव में ही रहते हैं। अपने रिश्तेदारों के सहयोग से वह पढ़ाई के लिए आजमगढ़ गया था, जहां उसे उक्त लड़की से प्रेम हो गया।

आरोपित ने बताया कि उसके घर वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद उसने कुछ दिनों पहले युवती को भगा ले जाने की साजिश रची। उसके प्रेम जाल में फंसी युवती भी इसके लिए राजी हो गई। इसके बाद कुछ रुपये और एटीएम कार्ड लेकर वह लड़की के साथ रफूचक्कर हो गया। पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि दोनों ने इस दौरान विभिन्न एटीएम से पैसे भी निकाले थे।

इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित हैदर हुसैन को वेस्ट बोकारो ओपी परिसर में बैठाया है। लापता युवती की बहन भी पिछले 36 घंटे से थाना परिसर में ही उसका इंतजार कर रही है। उसे उम्मीद है कि उसकी बहन सही सलामत उसकी आंखों के सामने कभी भी आ सकती है लेकिन इस बारे में उसने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया। उसका कहना है कि उसकी बहन के मिल जाने के बाद वही सब कुछ बताएगी।

आजमगढ़ पुलिस पिछले 18 घंटों से लापता युवती को विभिन्न स्थानों पर ढूंढ रही है। उनका सहयोग रामगढ़ जिला पुलिस भी कर रही है। इस बीच मामले के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश यादव को जब सूचना मिली तो तत्काल रामगढ़ जिले के लिए टीम निकल गई। यूपी पुलिस ने इनोवा कार (यूपी 45-एएल 3454) में एक महिला कांस्टेबल के साथ लापता युवती की बहन को भी बिठाया ताकि उनके परिवार का भरोसा बना रहे।

उल्लेखनीय है कि रामगढ़ जिले में लव जिहाद एक संगीन मामला उजागर हुआ है। उत्तर प्रदेश पुलिस जब हैदर हुसैन को गिरफ्तार करने बुधवार रात को वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के भीलवाड़ा में पहुंची, तो उन पर हमला हुआ। उनके कार के शीशे तोड़ दिए गए। पुलिस के साथ हाथापाई की गई। चालक के साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने आरोपित को भी छुड़ा लिया। इस हाथापाई के दौरान छापेमारी दल में शामिल महिला पुलिस भी हुई चोटिल हुईं। इसके बाद यूपी पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बुधवार आधी रात छापेमारी कर आरोपित को फिर से धर दबोचा।

 

Related Articles

Back to top button