राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर की जनता को पैकेज नहीं शांति की जरूरत: पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

95152-420762-omarजम्मू : जम्मू कश्मीर के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 80,000 करोड़ रूपये के पैकेज की घोषणा किए जाने के बीच, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि केवल पैकेज कश्मीर मुद्दे का हल नहीं निकाल सकते और राज्य की जनता शांति की तलाश में है।

अब्दुल्ला ने यहां अपनी संक्षिप्त यात्रा के दौरान उनसे मिलने वाले प्रतिनिधिमंडलों से कहा, ‘मैंने एक जनसभा में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से राज्य के उनके दौरे के समय कहा था कि राज्य की जनता आर्थिक पैकेजों की तलाश में नहीं है बल्कि क्षेत्र में शांति चाहती है ताकि उनके परेशानियां खत्म हों।’ नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जनता का भरोसा फिर से हासिल करना और उनके विश्वास की भावना पैदा करना राज्य को शांति, प्रगति और विकास की तरफ ले जाने के लिए जरूरी है।

विभाजनकारी बलों के खिलाफ आगाह करते हुए अब्दुल्ला ने एकता और शांति कायम रखने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने कभी भी वोट बैंक की राजनीति नहीं की और उसने हमेशा समाज की एकता, अखंडता और कल्याण के लिए काम किया।

 

Related Articles

Back to top button