फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

एक यात्री लेकर भारत से UAE के उड़ान भरा एयर इंडिया का विमान, क्यों आ रही है यह नौबत

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) स्थित भारतीय व्यवसायी एस पी सिंह ओबेरॉय (S P Singh Oberoi) हाथ में इकॉनमी-क्लास का टिकट लेकर अमृतसर से दुबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार हुए तो वह आश्चर्यचकित थे. दरअसल उन्होंने पूरे विमान में अपने अलावा किसी को नहीं पाया. एक अधिकारी ने कहा कि ओबेरॉय, जिनके पास संयुक्त अरब अमीरात में 10 साल के लंबे निवास की अनुमति देने वाला गोल्डन वीजा है, वह राष्ट्रीय वाहक की दुबई जाने वाली तीन घंटे की उड़ान में एकमात्र यात्री थे, जो बुधवार को सुबह लगभग 3.45 AM अमृतसर से रवाना हुए थे.

उड़ान के दौरान उन्होंने चालक दल के सदस्यों के साथ तस्वीरें खींचीं. बिना किसी बाधा के साथ यात्रा की. पीटीआई के अनुसार एयर इंडिया ने इस मामले पर अभी कोई बयान नहीं दिया है. पिछले पांच हफ्तों में यह तीसरी बार था जब दुबई की उड़ान में सिर्फ एक यात्री था. 19 मई को, भावेश जावेरी नाम का एक 40 वर्षीय व्यक्ति अमीरात की मुंबई-दुबई फ्लाइट में अकेले यात्री थे. तीन दिन बाद ओसवाल्ड रॉड्रिक्स नाम का एक और व्यक्ति एयर इंडिया की मुंबई-दुबई उड़ान में अकेला यात्री था.

हाई डिमांड के कारण महामारी से पहले भारत-दुबई मार्गों पर उड़ानें वाहकों के लिए सबसे आकर्षक थीं. लेकिन महामारी की शुरुआत के बाद से भारत-दुबई मार्गों पर यातायात को बड़ा झटका लगा है. भारत और उसका एविएशन सेक्टर इस साल अप्रैल और मई के दौरान महामारी की दूसरी लहर के कारण विशेष रूप से प्रभावित हुआ है.

भारत ने 23 मार्च 2020 को अपनी निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया, जब देश में पहली लहर आई. हालांकि वंदे भारत मिशन के तहत मई 2020 से विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही हैं और जुलाई 2020 से लगभग 27 देशों के साथ एयर बबल समझौते के तहत उड़ानें संचालित की गई.

भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच उड़ानें भी एयर बबल व्यवस्था के तहत चल रही हैं. इसके तहत दोनों देशों के बीच प्रतिबंधों के साथ सीमित उड़ानें संचालित की जा सकती हैं.

Related Articles

Back to top button