UP TGT PGT Exam 2021 : 15 हजार पदों के लिए यूपी टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा की डेट घोषित, जानिए पूरी डिटेल
UP TGT PGT Exam 2021 Date announced: उत्तर प्रदेश में करीब 15 हजार पदों के लिए टीजीटी (TGT Recruitment) और पीजीटी (PGT Recruitment) भर्ती परीक्षा होने वाली है। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) द्वारा आयोजित की जाएगी। यूपीएसईएसएसबी ने यूपी टीजीटी पीजीटी एग्जाम 2021 की डेट की घोषणा कर दी है।
एसएसबी ने शुक्रवार, 24 जून को अपनी वेबसाइट upsessb.org पर नोटिस जारी कर परीक्षा की तारीख घोषित की। नोटिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश टीजीटी (ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर) भर्ती परीक्षा (UP TGT Exam 2021) 07 और 08 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी। जबकि उत्तर प्रदेश पीजीटी भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन 17 और 18 अगस्त को किया जाएगा।
इस परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश के सरकारी शिक्षण संस्थानों में टीजीटी (TGT) के 12,603 और पीजीटी (PGT) के कुल 2,595 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) ने 15 मार्च 2021 को इन भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया था। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 20 मई 2021 थी।