स्पोर्ट्स डेस्क : पहलवान सुशील कुमार जो युवा पहलवान सागर की हत्या के मामले में जेल में बंद है. उन्हें अब मंडोली जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया है.
हालांकि हत्या जैसे जघन्य मामले में आरोपी सुशील का दिल्ली के पुलिस कर्मियों में सेलिब्रिटी स्टेटस कायम है. ये तब पता चला जब आज तिहाड़ जेल में शिफ्ट होने से पहले पुलिस कर्मी सुशील के साथ सेल्फी लेने को दीवाने दिखे.
इस फोटो सेशन के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ खुश नजर आये सुशील ने पुलिस कर्मियों के सेल्फी के आग्रह को हंसकर स्वीकार लिया और लग-अलग पोज में फोटोज क्लिक की.
तस्वीर में लाल रंग की टी-शर्ट पहने सुशील के करीब आधा दर्जन पुलिसवाले भी थे. इस फोटो सोशन को लेकर विवाद भी हो गया है. एक फोटो में दिल्ली पुलिस के कुछ जवान साथ में हैं और एक अन्य पुलिसकर्मी सुशील के साथ उनकी तस्वीर खींच रहा है. वही सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा हो गया हैं.
बचाव पक्ष के वकील ने बोला कि उनके मुवक्किल सुशील कुमार व अन्य मंडोली जेल से अब तिहाड़ की जेल नंबर 2 में शिफ्ट हुए है. वैसे कोरोना के नए केस में गिरफ्तार लोगों को आइसोलेशन के लिए मंडोली जेल के स्टाफ क्वाटर में व्यवस्था हुई है.
अब दिल्ली में कहीं से भी अरेस्ट आरोपी पहले 14 दिन तक मंडोली जेल में आइसोलेशन में रहते है और फिर संबंधित जेलों में भेजे जाते है. इसके चलते मंडोली जेल में 23 दिन बंद रहे सुशील को तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.
वही दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर की कथित हत्या के संबंध में पहलवान सुशील की न्यायिक हिरासत नौ जुलाई तक बढ़ाई है. वही सुशील कुमार की 14 दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने पर शुक्रवार को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट मयंक अग्रवाल के समक्ष पेश किया गया. उन पर हत्या, गैर-इरादतन हत्या और अपहरण के आरोप लगे है.
आरोपी के वकील के मुताबिक वो मंडोली जेल से तिहाड़ की जेल संख्या दो में भेजे गए है. सुशील कुमार ने कथित संपत्ति विवाद को लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर चार मई और पांच मई की मध्यरात्रि को स्टेडियम में सागर और उसके दो दोस्तों की पिटाई की थी जिसके बाद में धनखड़ (23) की चोटों की वजह से निधन हो गया था.
पुलिस का दावा है कि सुशील कुमार हत्या का मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड है और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी हैं. इसमें सुशील और उसके साथी सागर की पिटाई करते दिख रहे है.
सुशील कुमार को 23 मई को उनके साथी अजय कुमार सहरावत के साथ पकड़ा गया और वो 10 और 23 दिनों की क्रमश: पुलिस और न्यायिक हिरासत में रह चुके हैं. इस मामले में अब तक 10 लोग अरेस्ट हुए है.