स्पोर्ट्स डेस्क : आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम में मनु भाकर, यशस्विनी सिंह देसवाल और राही सरनोबत ने कांस्य पदक जीता. भारतीय महिला एयर पिस्टल टीम ने वेरोनिका मेजर, मिरियम जाको और सारा राहेल फैबियन को कांस्य पदक के मैच में 16-12 से हराया.
तीनों भारतीयों ने 573 के स्कोर से तीसरे स्थान से फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया था. इससे पहले ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह पंवार की भारतीय पुरूष टीम को 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा के कांस्य पदक मैच में हार गयी थी और महिला निशानेबाज क्वालीफाइंग दौर से आगे नहीं बढ़ पाई.
Second medal and second 🥉 for #india at the #ISSFWorldCup as @SarnobatRahi @realmanubhaker & #yashaswinideswal beat 🇭🇺 16-12 in the 10M Air Pistol Women’s team 🥉 match @ISSF_Shooting @WeAreTeamIndia #shootingworldcup #indianshootingteam pic.twitter.com/n3jr2YjENg
— NRAI (@OfficialNRAI) June 25, 2021
टोक्यो ओलंपिक से पहले ये भारतीय टीम का आखिरी प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट है. इसमें भारतीय पुरुष टीम तीसरे स्थान के मैच में सर्बिया की टीम से 14-16 से हारी. अंजुम मौदगिल, अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वलारिवान की महिला 10 मीटर एयर राइफल टीम क्वालीफिकेशन दौर में कुल 1867.7 अंक से 11वें पायदान पर रहीं.
ये तीनों निशानेबाज महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में भी जगह बनाने में विफल रही थीं. भारत के कई निशानेबाज अपनी स्पर्धाओं के फाइनल में जगह नहीं बना सके. सौरभ चौधरी एकमात्र भारतीय पदकधारी रहे. 19 वर्ष के इस निशानेबाज ने पुरूष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.