अयोध्या में वैक्सीन लगवाने से मना किया, समझाने पर ANM की कर दी पिटाई
अयोध्या के रुदौली तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को सीएचसी द्वारा गठित कोविड वैक्सिनेशन का कार्य कर रही टीम पर एक युवक ने हमला कर दिया। युवक वैक्सीन लगाने के लिए मना कर रहा था। इस दौरान समझाए जाने पर भड़के युवक ने एएनएम ज्योति वर्मा की पिटाई कर दी। उसने कैम्प में रखा सारा सामान भी फेंक दिया। इस घटना में वैक्सीन के डोज भी खराब होने की बात कही जा रही हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ महामारी एक्ट और मारपीट की धारा में मामला दर्ज किया गया है।
सीएचसी अधीक्षक और डॉक्टरों ने जताई नाराजगी
घटना की जानकारी होते ही एसडीएम तहसीलदार सहित भारी सख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। सीएचसी अधीक्षक और डॉक्टरों ने मामल में नाराजगी जाहिर की। जानकारी के अनुसार तहसील रूदौली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा भेलसर तकिया में सीएचसी द्वारा टीम गठित कर कोविड वैक्सीन के लिए कैम्प लगाकर लोगों को वैक्सीनेशन का टीका लगाया जा रहा था। तभी इसी गांव का निवासी बॉबी पुत्र वसीम ने कोविड का टीका लगवाने के लिए मना कर दिया। जब एएनएम ज्योति वर्मा ने उसे समझाया तो युवक ने तू-तू, मैं-मैं शुरू कर दी। बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट की नौबत आ गई।
‘स्वास्थ्य कर्मियों के मनोबल को गिराने का प्रयास’
घटना की जानकारी मिलते ही सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीके गुप्ता, डॉ. मदन बरनवाल सहित स्वास्थ्य कर्मियों ने कैम्प स्थल पर पहुंच गए। दूसरी ओर सीएचसी अधीक्षक पीके गुप्ता ने बताया कि वैक्सिनेशन में लगे स्वास्थ्य कर्मियों के मनोबल को गिराने का प्रयास किया गया है।