फीचर्ड

पांचवीं बार नीतीश बने बिहार के सीएम

nitish-kumar_tc-goodदस्तक टाइम्स/एजेंसी-
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद), जनता दल यूनाइटेड(जदयू) और कांग्रेस महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार ने आज पांचवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली ।कुमार को राज्य के 35 वें मुख्यमंत्री के रूप में राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने यहां एतिहासिक गांधी मैदान में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद राज्यपाल ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी । शिवा उपाध्याय उमेश,राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के बाद दूसरे नंबर में मंत्री के रूप में शपथ दिलाए जाने से इस कयास को बल मिला है कि तेजस्वी यादव नीतीश सरकार में उप मुख्यमंत्री होंगे । उनके बाद राजद प्रमुख के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को राज्यपाल ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई ।तेज प्रताप यादव ने गोपनीयता की शपथ लेते समय अपेक्षित शब्द के स्थान पर उपेक्षित शब्द कह दिया जिसके कारण राज्यपाल श्री कोविंद ने यादव को दोबारा गोपनीयता की शपथ लेने को कहा । दूसरी बार भी कुछ शब्दों के उच्चारण में जब श्री यादव अटके तब राज्यपाल ने उसे ठीक कराते हुए शपथ दिलाई ।राजद प्रमुख के दोनों बेटों के शपथ लेने के बाद राजद के वरिष्ठ नेता और 15 वीं विधानसभा में पार्टी विधायक दल के नेता अब्दुलबारी सिद्दिकी ने मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद जदयू के वरिष्ठ नेता और नीतीश सरकार में मंत्री रहे विजेन्द्र प्रसाद यादव, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, श्रवण कुमार और जय कुमार सिंह ने मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली ।

Related Articles

Back to top button