ज्ञान भंडार
भाकपा माओवादियों ने किया पंचायत चुनाव का बहिष्कार, लगाया पोस्टर और बैनर


22 नवंबर को पंचायत चुनाव के पहले चरण में 78 प्रखंडों में वोटिंग होनी है। इधर, पोस्टर लगाने और दीवार लेखन से मतदाताओं के बीच दहशत का माहौल है। धनबाद के तोपचांची प्रखंड में भी माओवादियों की ओर से ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं। उधर, निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को कहा जा रहा है कि वे निडर होकर वोट डाले। चुनाव के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।