स्पोर्ट्स

1983 में कपिल देव के अलावा ‘रोजर’ ने किया था यादगार प्रदर्शन: श्रीकांत

नई दिल्ली. कपिल देव (Kapil Dev) की कप्तानी में टीम इंडिया ने 1983 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. यह टीम का पहला आईसीसी खिताब था. यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण थी, क्योंकि इससे पहले 1975 वर्ल्ड कप में टीम सिर्फ एक ही मैच जीत सकी थी. वहीं 1979 वर्ल्ड कप में टीम को एक भी जीत नहीं मिली थी. 1983 वर्ल्ड कप की जीत ने देश में क्रिकेट को बढ़ावा दिया और कई आज बड़े सितारे हमें दिखाई दे रहे हैं.

1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ियों ने न्यूज18 के विशेष कार्यक्रम ‘विश्वविजय के बाहुबली’ में शिरकत की. इस दौरान टीम के के ओपनर बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा, ‘जिम्बाब्वे के खिलाफ कपिल देव की 175 रन की पारी को कोई नहीं भूला सकता. इसने टीम को आत्मविश्वास दिया. इसके बाद हमने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात दी.’ उन्होंने कहा कि कपिल देव के अलावा एक और खिलाड़ी ने यादगार प्रदर्शन किया. श्रीकांत ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगभग करो या मरो के मैच में रोजर बिन्नी ने 4 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई. वे दोनों तरफ स्विंग करा रहे थे.

मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए टीम इंडिया 55.5 ओवर में 247 रन बनाकर आउट हो गई. यशपाल शर्मा ने सबसे ज्यादा 40 जबकि संदीप पाटिल ने 30 रन बनाए. कपिल देव ने भी 28 रन औ राेजर बिन्नी ने 21 रन का योगदान दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की थी और उसका स्कोर एक समय एक विकेट पर 46 रन था. इसके बाद टीम लड़खड़ा गई. पूरी टीम 38.2 ओवर में 129 रन पर आउट हो गई. 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके थे. रोजर बिन्नी ने 8 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे. इसके अलावा मदन लाल ने भी 20 रन देकर 4 विकेट झटके थे. बिन्नी को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था.

Related Articles

Back to top button