स्पोर्ट्स डेस्क : 10, 000 मीटर स्पर्धा में चार बार के ओलंपिक चैंपियन मो फराह इस बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे हैं.
फराह को ओलंपिक का टिकट हासिल करने के लिए 27 मिनट 28 सेकंड के अंदर रेस पूरी करनी थी, लेकिन वो इसको पूरा करने के लिए 27 मिनट 47.04 सेकंड का टाइम लिया.
ये भी पढ़े : मो फराह की ओलंपिक में जाने की उम्मीद क्यों हुई खत्म, जाने वजह
500 मीटर की रेस में भी दो बार ओलंपिक विजेता रह चुके फराह ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने के बाद बोला कि, आप रेस में जाते हो और अपना बेस्ट देते हो, आप इतना ही कर सकते हो. यहां काफी हवा चल रही थी, मैंने काफी कोशिश की. मेरा करियर बेहतरीन रहा है. मैं आज जो कुछ भी हूं, उसका शुक्रगुजार हूं.
मैंने हमेशा ही बोला है कि अगर मैं बेस्ट के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकता तो मैं फाइनल में नहीं पहुंच सकता. आज की रात इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा. फराह इस महीने बर्मिंघम में 10,000 मीटर ट्रायल के दौरान क्वालीफाई नहीं कर पाए थे तो ये आमंत्रण रेस जल्दबाजी में आयोजित हुई थी.