स्पोर्ट्स डेस्क : ब्राज़ील में कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में अब तक कोरोना के 166 मामले निकले हैं. इसमें सोमवार तक हुई जांच में आए मामले भी है. इस दिन फुटबॉल संस्था ने बोला था कि टूर्नामेंट से जुड़े 140 लोग पॉजिटिव निकले हैं.
कोनमेबोल ने बोला कि टूर्नामेंट से संबंधित 22,856 टेस्ट हुए है, जिसमें से 0.7 फीसदी नतीजे कोविड-19 पॉजिटिव निकले है. कोनमेबोल ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर संक्रमितों का पता लगाने का काम कर रहा है.
ये भी पढ़े : कोपा अमेरिका में कोरोना के कुल केस अब हुए 82
इन पॉजिटिव मामलों में अधिकतर बाहर के कर्मियों के हैं, जिनका टीकाकरण अभी नहीं हुआ था. कोनमेबोल के अनुसार, टूर्नामेंट शुरू होने के बाद से 17 प्लेयर कोरोना की चपेट में आये हैं, जिसमें से 15 आइसोलेशन में रहने के बाद अपनी टीम के लिए उपलब्ध थे. बताते चले कि कोरोना की वजह से देश में 5,10,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.