नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने राजधानी में लॉकडाउन में ढील देते हुए कहा कि दिल्ली में सोमवार से जिम खुल सकेंगे। बैंक्वट हॉल में शादी समारोह हो सकेंगे। इस दौरान 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति रहेगी। डीडीएमए ने बताया कि दिल्ली में सोमवार से जिम खोलने, बैंक्वट हॉल में शादी समारोह के दौरान 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति रहेगी। डीडीएमए ने कहा कि लोगों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा।
बताते चलें कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नये मामले सामने आए जो इस साल के दैनिक संक्रमण मामलों में सबसे कम हैं हालांकि इस महामारी से इस अवधि में नौ और लोगों की मौत हो गयी। 85 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 14,33,675 तक पहुंच गयी है और मृतकों के आंकड़े 24,961 हो गए हैं जबकि 158 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 14,07,116 हो गयी है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर अब 0.12 फीसदी रह गई है।