राज्यस्पोर्ट्स

इंग्लैंड ने जीती टी-20 सीरीज, 29 जून से शुरू होगी वनडे सीरीज

स्पोर्ट्स डेस्क : जॉनी बेयरस्टो (51 रन, 43 गेंद, 5 चौके, 1 छक्के) और डेविड मलान (76 रन, 48 गेंद, 5 चौके, 4 छक्के) की पारी से इंग्लैंड ने श्रीलंका को तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे व अंतिम टी-20 में 89 रन से हराया. 

इंग्लैंड ने श्रीलंका को हारने के साथ टी-20 सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा किया. श्रीलंका की टीम 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 91 रन पर सिमट गई.

इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने तीन विकेट झटके वही सैम कुरैन ने दो विकेट झटके. शनिवार को हुए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. इंग्लैंड के दोनों ओपनरों डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े.

मलान ने 48 गेंद गेंदों में 76 रन बनाये और अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के मारे. मलान ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की 11वीं फिफ्टी मारी. बेयरस्टो ने 43 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्का मारकर 51 रन बनाये.

श्रीलंका की ओर से दुष्मांथा चमीरा ने 17 रन देते हुए 4 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करते हुए  श्रीलंका टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरे और पूरी टीम 18.5 ओवर में 91 रन पर ऑलआउट हो गई.

अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला वनडे 29 जून को होगा. दूसरा वनडे 1 जुलाई को और तीसरा वनडे 4 जुलाई को होगा. इंग्लैंड की वनडे टीम की कप्तानी इयोन मोर्गन करेंगे.  जोस बटलर चोट के चलते वनडे सीरीज से बाहर हैं और उनकी जगह डेविड मलान को टीम में जगह दी गई है.

इंग्लैंड वनडे टीम – इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, सैम बिलिंग्स, डेविड मलान, सैम कुरैन,टॉम कुरैन, लियाम डेवसन, लियाम लिविंगस्टोन, जो रूट, जॉर्ज गार्टन, जेसन रॉय , डेविड विली, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

Related Articles

Back to top button