स्वास्थ्य
हिमाचल के चिकित्सकों को जेनेरिक दवाएं लिखने का आदेश
शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश ने सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों के लिए 1 दिसंबर से कुछ चुने हुए ब्रांड की दवाओं की जगह जेनरिक दवाएं लिखना अनिवार्य किया है। गुरुवार को यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक कुलभूषण सूद ने आईएएनएस से कहा ‘‘1 दिसंबर से चिकित्सक अभी तक चुनी गई 191 जेनेरिक दवाएं लिखना शुरू करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि जेनेरिक दवाएं आनुपातिक रूप से ज्यादा सस्ती हैं। ऐसी दवाएं अस्पताल के भीतर राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के दवा भंडार में रखी जाएंगी। सूद ने कहा कि सरकार ने आवश्यक दवाओं की सूची तैयार की है जिसमें 314 फार्मूलों को शामिल किया गया है। इससे मरीजों को 43० दवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा ‘‘सभी फार्मूलों को औषधि भंडार में शीघ्र मुहैया कराया जाएगा।’’