नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 50,040 नए केस सामने आए हैं. हालांकि भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 5,86,403 हो गई है. देश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.75 फीसदी हो गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को भारत में कोरोना के कारण 1,258 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, वहीं 57,944 संक्रमित इस दौरान बीमारी से रिकवर हुए. बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 3,02,33,183 केस पाए जा चुके हैं, जबकि 2,92,51,029 संक्रमित रिकवर हो चुके हैं. वहीं 3,95,751 लोगों की अब तक वायरस की वजह से मौत हो चुकी है.
जान लें कि देश में 87 दिन बाद पहली बार कोरोना के एक्टिव केस 5,86,403 तक कम हो गए हैं. शनिवार को देश में कोविड-19 के एक्टिव केस 5,95,565 थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस की संक्रमण दर कम होकर 2.82 प्रतिशत रह गई है. यह लगातार 20वें दिन पांच प्रतिशत से कम है.
सुबह सात बजे तक जारी टीकाकरण संबंधी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन में 64.25 लाख टीके लगने से अब तक देशभर में चल रहे अभियान के तहत दी गई टीकों की खुराक 32.17 करोड़ हो गई है. इसके अलावा 17,45,809 और सैंपल की जांच की गई. इसके साथ ही देश में अब तक टेस्ट किए गए कुल सैंपल की संख्या बढ़कर 40,18,11,892 हो गई है.
गौरतलब है कि शनिवार को मिजोरम में कोरोना के नए 233 मामले सामने आए. यहां कोविड का पॉजिटिविटी रेट 6.51 है. यहां कोरोना के अब तक 19,324 मामले रजिस्टर किए जा चुके हैं.