स्पोर्ट्स

मैदान में स्ट्रोक के शिकार इंटरनेशनल क्रिकेटर की अस्पताल में मौत

95291-stroke-killed-playerविंधोक : मैदान में खेलते वक्त स्ट्रोक का शिकार हुए 25 वर्षीय नामीबियाई क्रिकेटर रेमंड वान स्कूर की शुक्रवार को अस्पताल में मौत हो गई। विंधोक में एक घरेलू मैच के दौरान बैटिंग करते समय रेमंड को स्ट्रोक की शिकायत हुई थी। इसके बाद से वे कोमा में थे।

 इस मैच में रेमंड 15 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी अचानक वे असहज हो गये, उन्होंने पानी मांगा और अचानक तभी गिर पड़े। उन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स की टीम ने स्ट्रोक की पुष्टि की। बाद में शुक्रवार रात को डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

क्रिकेट नामीबिया के अध्यक्ष रिचर्ड फ्रैंकले ने कहा, ‘बड़े दुख के साथ मुझे यह बताना पड़ रहा है कि शुक्रवार को रेमंड वान स्कूर इस दुनिया में नहीं रहे। नामीबिया क्रिकेट की ओर से मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। रेमंड क्रिकेट नामीबिया और राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए एक बहुमूल्य खिलाड़ी थे।’ स्कूर के निधन पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भी ट्वीटर के माध्यम से शोक प्रकट किया। 

स्कूर ने 92 फर्स्ट-क्लास मैचों में 4303 रन बनाए थे, जिनमें पांच शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 103 लिस्ट-ए के गेम खेले हैं। वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 2618 रन बनाए, जिनमें 18 अर्धशतक शामिल हैं।

 

Related Articles

Back to top button