ज्ञान भंडार

ढाई साल में तैयार होगा टुटीकंडी-जोधा निवास रोपवे

dc-dinesh-malhotra-56516274a7e6b_exlराजधानी के प्रवेशद्वार से मुख्य शहर को जोड़ने वाले टुटीकंडी-जोधा निवास रोप-वे का निर्माण कार्य जून 2016 में शुरू होगा। ढाई साल के भीतर प्रोजेक्ट पूरा कर दिया जाएगा। शनिवार को आयोजित रोप-वे प्रोजेक्ट हैंड होल्डिंग कमेटी की बैठक में प्रोजेक्ट से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के चेयरमैन डीसी शिमला दिनेश मल्होत्रा ने की।

रोप-वे का निर्माण करने वाली कंपनी ऊषा ब्रैको के सीनियर जनरल मैनेजर मनोज पंवर ने बताया कि प्रोजेक्ट के लिए सर्वे और अलाइनमेंट का काम पूरा हो चुका है। वन भूमि से संबंधित अनुमति लेने के लिए प्रपोजल तैयार किया है। एक हफ्ते के भीतर परमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दिया जाएगा।

बैठक के दौरान डीसी दिनेश मल्होत्रा ने रोप-वे का निर्माण समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बताया कि रोप-वे का निर्माण करने वाली कंपनी बिजली, पानी और सीवरेज के लिए जैसे ही आवेदन करेगी लेकिन सुविधाएं उपलब्ध करवा दी जाएंगी ताकि निर्माण को प्रोत्साहित किया जा सके।

डीसी ने बताया कि शिमला आने वाले सैलानियों के लिए यह रोप-वे न सिर्फ आकर्षण का केंद्र बनेगा बल्कि टूरिस्ट सीजन में लगने वाले ट्रैफिक जाम से भी शहर के लोगों को राहत दिलाएगा। हैंड होल्डिंग कमेटी की अगली बैठक 14 दिसंबर को होगी। बैठक में एसडीएम शिमला शहरी हेमिस नेगी, नगर निगम सहायक आयुक्त प्रशांत सरकैक सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

तय समय में पूरी हों औपचारिकताएं- सभी संबंधित विभागों को रोप-वे का निर्माण समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए तय समय में औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं। टूरिज्म, फारेस्ट, रेवेन्यू, आईपीएच और पीडब्ल्यूडी को आवश्यक एनओसी तय समय के भीतर देने को कहा है।
-दिनेश मल्होत्रा चेयरमैन, हैंड होल्डिंग कमेटी

एक साल के भीतर देंगे सभी परमिशन- टुटीकंडी-जोधा निवास रोप-वे का निर्माण कर रही कंपनी को एक साल के भीतर सभी परमिशन दे दी जाएगी। निर्धारित समय में प्रोजेक्ट पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
-पंकज राय आयुक्त, नगर निगम शिमला

मुख्यमंत्री ने किया प्रोजेक्ट का शिलान्यास- टुटीकंडी-जोधा निवास रोप-वे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का ड्रीम प्रोजेक्ट है। मुख्यमंत्री ने इस साल अपने जन्मदिवस के मौके पर रोप वे की आधारशिला रखी थी। मुख्यमंत्री ने रोप-वे का निर्माण करने वाली कंपनी और विभागीय अधिकारियों को तय समय सीमा के भीतर प्रोजेक्ट पूरा करने के निर्देश दिए थे।

यहां बनेंगे रोप-वे के चार टर्मिनल
टूरिस्ट इन्फॉरमेशन सेंटर (टुटीकंडी क्रासिंग)
फरहिल होटल (नजदीक टुटीकंडी आईएसबीटी)
निर्माणाधीन लिफ्ट पार्किंग (सर्कुलर रोड)
रानी झांसी पार्क (जोधा निवास)

यह है रोप-वे की खासियत
आईएसबीटी से लिफ्ट की दूरी 3200 मीटर
लिफ्ट से रिज (जोधा निवास) की दूरी 300 मीटर
रोप-वे निर्माण की अनुमानित लागत 250 करोड़
आईएसबीटी, लिफ्ट के पास मिलेगी पार्किंग सुविधा
पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) पर होगा निर्माण
बाईपास क्रासिंग, फरहिल होटल और लिफ्ट में बनेंगे बोर्डिंग स्टेशन
एक घंटे में एक हजार यात्री कर सकेंगे सफर
एमसी को सालाना मिलेंगे 10.62 करोड़

 
 

Related Articles

Back to top button