ज्ञान भंडार

LOC ट्रेड में आइटमों की संख्या बढाने पर भारत-पाक सहमत

loc-trade-56514ca083594_exlstवर्ष 2008 में शुरू हुए क्रास एलओसी ट्रेड का कारवां आगे बढ़ाने की दिशा में शनिवार को रियासत के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कदम बढ़ाया।

केंद्रीय गृह मंत्रालय तथा विदेश मंत्रालय के अधिकारियों की मौजूदगी में एलओसी पर क्रास एलओसी ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लोगों को आर-पार जाने की राह आसान करने, व्यापार को बढ़ावा देने के लिए आइटमों की संख्या बढ़ाने तथा ट्रेडर्स को पीओके जाकर कारोबार के सिलसिले में बातचीत करने पर सहमति बनी।

इसके साथ ही कारोबार तथा कारोबारियों को बढ़ावा देने के संबंध में गृह मंत्रालय में इन सब बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर निर्णय लेने पर सहमति बनी। मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक के बाद ट्रेडर्स के साथ हुई बैठक में यह भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं तथा बार्डर पर रहने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान होगा तथा आइटमों की संख्या बढाई जाएगी।

 

50 से अधिक ट्रेडर्स के साथ रूबरू होते हुए मुफ्ती ने उच्च स्तरीय बैठक में एलओसी ट्रेड को बढ़ावा देने के संबंध में हुई बातचीत का ब्योरा दिया। कहा कि उच्च स्तरीय बैठक में व्यापार तथा इंसानी आवाजाही को आसान बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में जब यह ट्रेड सुविधा शुरू हुई थी उस वक्त 21 आइटम थे। अब समय के साथ इसे बढ़ाया जाना चाहिए। इस संबंध में गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बात हुई है।

क्रास एलओसी ट्रेड सेंटर में कारोबारियों को टेलीफोन की सुविधा मिलेगी ताकि वे अपने कारोबार के सिलसिले में अपने काउंटर पार्ट से बात कर सकें। इसके साथ ही बैकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने पर भी बात हुई है। उम्मीद है कि इस सुविधा के उपलब्ध हो जाने से कारोबार का सिलसिला बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कारोबारियों को उस पार जाकर अपने काउंटर पार्ट से रूबरू होने की भी सुविधा मिलेगी। इसके लिए डीसी को नोडल आफिसर बनाया गया है। व्यापारियों के बीच से भी एक नुमाइंदा चुना जाएगा।

दोनों यह तय करेंगे कि किस प्रकार से कारोबार को बढ़ाने के लिए कारोबारियों का उस पार दौरा हो सके। भरोसा दिलाया कि फुल बाडी स्कैनर सलामाबाद उड़ी और चक्का दा बाग दोनों जगह पर अगले छह-सात महीनों में लग जाएगा।

बैठक में डिप्टी सीएम डा. निर्मल सिंह, गृह मंत्रालय के निदेशक डा. संजय राय, जीओसी इन सी डीएस हुड्डा, 16 कोर के जीओसी आरआर निंभोरकर, मुख्य सचिव बीआर शर्मा, डीजीपी के राजेंद्रा सहित रियासत के मंत्री तथा अधिकारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button