14 सालों से फरार नक्सली को एसएसबी ने किया गिरफ्तार, हत्या समेत कई मामलों में थी तलाश
जमुई: बिहार के जमुई जिले के चकाई प्रखंड के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बेंदरा जंगल से शनिवार को कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. एसएसबी और चंद्रमंडीह पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर ये सफलता हासिल की है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बेंदरा गांव निवासी छोटेलाल मरांडी उर्फ खूबलाल मरांडी के रूप में की गई है.
गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
गिरफ्तारी के संबंध में चंद्रमंडीह थाना अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात नक्सली छोटेलाल हेंब्रम के घर पर नक्सलियों का सरगना प्रवेश दा समेत अन्य नक्सली जमे हुए हैं. सभी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिमुलतला एसएसबी और चंद्रमंडीह पुलिस के नेतृत्व में टीम गठित कर संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान बेंदरा गांव से कुख्यात नक्सली छोटेलाल मरांडी उर्फ खूबलाल मरांडी को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, पुलिस के आने की भनक लगते ही प्रवेश दा सहित अन्य नक्सली मौके से फरार हो गए.
थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पर चंद्रमंडीह थाना में कांड संख्या 77/7 धारा 320, 120 बी, 34 भादवि, 27 आर्म्स एक्ट और 17 सीएल एक्ट और 5/8 धारा 302, 34 भादवि, 27 आर्म्स एक्ट और 17 सीएल एक्ट के तहत मामला दर्ज था. इसके अलावा गिरफ्तार नक्सली पर झाझा, सिमुलतला सहित अन्य थानों में दर्जनों मामला दर्ज है.