स्पोर्ट्स डेस्क : क्रोएशिया की टीम को तब बड़ा झटका जब यूरो कप के अपने प्री क्वॉर्टर फाइनल मैच से पहले टीम के फॉरवर्ड प्लेयर इवान पेरिसिच कोरोना पॉजिटिव हो गये है और वो स्पेन के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में नहीं खेलेंगे.
वही क्रोएशिया टीम के बाकी खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव निकली है. पेरिसिच अगले 10 दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे.
क्रोएशिया टीम ने बोला कि, मेडिकल स्टाफ ने इवान को नेशनल टीम के अन्य मेंबर्स से अलग किया है. इसकी जानकारी महामारी से जुड़े अधिकारियों को दी गई है और वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल में पहुंचने वाला क्रोएशिया अगर शुक्रवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल और छह जुलाई को खेले जाने वाले सेमीफाइनल में जगह बनाता है तो पेरिसिच आइसोलेशन की वजह से इन मुकाबलों में भी नहीं खेल पाएंगे.
पेरिसिच ने स्कॉटलैंड के खिलाफ टीम की 3-1 की जीत के दौरान गोल किया था. इससे पहले स्कॉटलैंड के मिडफील्डर बिली गिलमोर भी पॉजिटिव निकले थे. क्रोएशिया की टीम प्री क्वार्टर फाइनल में सोमवार को कोपेनहेगन में स्पेन से भिड़ेगी.