राज्यस्पोर्ट्स

आखिर किस बात से किरेन रिजिजू हुए नाराज, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने पुणे के शिव छत्रापति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में एथलीट ट्रैक को वीवीआईपी गाड़ियों की पार्किंग बनाये जाने पर आक्रोश जताया. उन्होंने बोला कि उनको इस तरह की घटना से निजी तौर पर दुख पहुंचा है.

महाराष्ट्र से बीजेपी के विधायक सिद्धार्थ शिरोले ने अपने सोशल मीडिया पर एथलीट ट्रैक पर पार्क की गई वीवीआईपी कारों की फोटोज साझा की और बोला कि महाराष्ट्र महा विकास अघाडी सरकार ने देश के स्पोर्ट्स प्लेयर्स की भावना को ठेस पहुंचाई है.

एक समाचार एजेंसी के साथ बातचीत करते हुए महाराष्ट्र के स्पोर्ट्स कमिशनर ने बोला कि खेल मंत्री ने इस घटना पर नोट लिया है और एथलीट ट्रैक पर गाड़ी ना खड़ी करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. सिद्धार्थ शिरोले ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, मुझे गलत मत समझना. मुझे क्रिकेट से काफी प्यार है,

लेकिन आगे सोचिए कि अगर एसयूवी को इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान पर चलाया जाये और वहां पार्क कर दिया जाये तो. कुछ ऐसा ही एमवीए लीडरशिप ने किया है.

वही खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने लिखा, मैं देश में स्पोर्ट्स और स्पोर्टिंग एथीक्स के इस तरह से हो रहे अनादर से निजी तौर पर दुखी हूं. महाराष्ट्र के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने इस पर माफी मांगते हुए सफाई दी कि यहां पर केवल शरद पवार के वाहन को खड़े करने की मंजूरी मिली थी ताकी उनको अधिक चलना ना पड़े.

Related Articles

Back to top button