प्रयागराज के इंदिरा भवन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दहशत में दफ्तर छोड़ भागे कर्मचारी…
प्रयागराज के इंदिराभवन में सोमवार को आग लगने से अफरा-तरफरी मच गई। 6 और 7वें तल पर लगी इस आग से पूरे भवन में हड़कंप मच गया। कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। छठवें फ्लोर में लगी आग में फंसे 200 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि आग से लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। गनीमत रही आग ने विकराल रूप नहीं लिया नहीं तो यहां हर वक्त काम करने वाले 6000 कर्मचारियों की जान पर बन आती।
इंदिरा भवन में आग लगने के बाद लोग अपने काम छोड़कर नीचे भाग आए।
इंदिरा भवन में इलाहाबाद विकास प्राधिकरण, भारतीय जीवन बीमा निगम, लेखा विभाग जैसे कई महत्वपूर्ण दफ्तर हैं। इसके अलावा प्रथम तल पर मोबाइल की कई दुकानें हैं। आग छठवें व सातवें फ्लोर में डक्ट के इलेक्ट्रिक पैनल में लगी थी। दोनों फ्लोर में धुंआ भर गया था। पहले एक तरफ सीढ़ी से लोगों को नीचे भेजा जा रहा था दूसरी तरफ डीसीपी फायर extigusher से इलेक्ट्रिक पैनल की आग को बुझाया गया।
2 घंटे की मशक्कत के बाद काबू में आई आग
चीफ फायर ऑफिसर डॉ. आरके पांडेय ने बताया कि आग पर काबू पाने में हम लोगों को दो घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। गनीमत रही कि इसमें कोई प्रभावित नहीं हुआ। अग्निशमन अधिकारी उमाकांत सिंह सहित दो फायर टेंडर लगातार आग बुझाने में प्रयासरत रहे। इस दौरान 20 अग्निशमन के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। आग से कोई जनहानि नही हुई। भवन में कार्य करने वाले अधिकारियों और 200 कर्मचारियों को सुरक्षित बचाया गया।
200 लोगों को सीढ़ियों से सुरक्षित नीचे उतारा गया
आग लगने के बाद लोग दहशत में आ गए। इससे हड़कंप मच गया। लोग सीढ़यों की तरफ भागने लगे। इतने में फायर ब्रिगेड के कर्मचारी और अधिकारी पहुंच गए। सभी ने लोगों को समझाया और धीरे-धीरे सीढ़ियों से नीचे उतारा।