बिहारराज्य

सहरसा में आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चों समेत 5 की मौत, मूंग तोड़ने के लिए खेत गए थे

बिहार के सहरसा (Saharsa ) जिले में सोमवार को बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आकर एक ही गांव के चार बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गयी. सिमरी बख्तियारपुर (Simri Bhaktiyarpur) अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि चकमका गांव में सोमवार दोपहर वज्रपात की चपेट में आकर चार बच्चों और एक महिला की मौत हो गयी जबकि एक अन्य बच्ची झुलस गई, जिसका इलाज चल रहा है.

सांसद दिनेश चंद्र यादव ने चकमाका गांव पहुंचकर प्रखंड प्रशासन द्वारा मुहैया कराए गए चार-चार लाख रुपये का चेक मृतक के परिजनों को दिया है. बलवाहाट पुलिस चौकी अंतर्गत सरोजा पंचायत स्थित चकमका गांव में सोमवार की दोपहर मूसलाधार बारिश के दौरान आम के पेड़ के नीचे शरण लिए ये बच्चे और महिला वज्रपात की चपेट में आ गए. बताया गयसा कि बच्‍चे मूंग तोड़ने के लिए खेत गए थे.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान चकमका गांव के राय टोला निवासी भोगिया देवी (70), मनीषा कुमारी (12), सिमल कुमारी (8), संगीता कुमारी (15), बादल कुमार (12) के रूप में हुई है. इस हादसे में जख्मी विमल कुमारी (10) का इलाज जारी है. हादसे की जानकारी मिलते ही बलवाहाट पुलिस चौकी अध्यक्ष गुड्डू कुमार ने मौके पर पहुंच शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला मुख्यालय भेजा.

Related Articles

Back to top button