अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
पाकिस्तान में 6.2 तीव्रता का भूकंप

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की राजधानी और देश के उत्तरी भाग में रविवार रात 6.2 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया। फिलहाल कहीं से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जियो न्यूज की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गयी जबकि अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार तीव्रता 5.9 थी। भूकंप का अधिकेन्द्र अफगानिस्तान तथा ताजिकिस्तान की सीमा पर 86 किलोमीटर की गहरायी में था।