![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/06/euro-cup-12-e1624986705808.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरो कप) में गोलकीपर यान सोमेर के बेहतरीन बचाव से स्विट्जरलैंड ने विश्व विजेता फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में 5-4 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.
स्विट्जरलैंड 67 वर्ष में पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा. मैच निर्धारित टाइम में 3-3 से बराबर रहा था जिसके बाद पेनल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया. स्विट्जरलैंड ने अपनी पांचों पेनल्टी पर गोल दागे. फ्रांस की ओर से एमबापे अंतिम पेनल्टी लेने के लिए आए.
वही सोमेर ने अपने दाईं तरफ डाइव लगाकर उसे बचा दिया. पिछले वर्ल्ड कप फाइनल में गोल दाग कर सुपरस्टार बने एमबापे ही नहीं पूरा फ्रांस गमगीन हो गया.
मैच में स्विट्जरलैंड की ओर से हैरिस सेफ्रोविच (15वे और 81वें मिनट) ने दो गोल दागे. वही मारियो गावरोनोविच ने 90वें मिनट में बराबरी का गोल किया था. फ्रांस के लिए करीम बेंजेमा ने 57वें और 59वें मिनट में जबकि पॉल पोग्बा ने 75वें मिनट में गोल दागा था.
अपनी दूसरी बेटी के जन्म की वजह से ग्रुप चरण के बीच में छुट्टी लेने वाले सोमेर ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में से एक काइलन एमबापे को पेनल्टी पर गोल नहीं करने दिया.
सोमेर ने बाद में बोला कि हमारे पास अंतिम 16 से आगे बढ़ने का अवसर था, क्योंकि हम पहले कभी इससे आगे नहीं पहुंच सके थे. हमने अपनी पूरी जान लगा दी थी. ये शानदार है.
यूरो कप में कभी अंतिम 16 से आगे नहीं बढ़ सकी स्विट्जरलैंड का क्वार्टर फाइनल में स्पेन से मैच होगा. स्विस टीम ने 1954 में वर्ल्ड कप के आयोजन के बाद कभी किसी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बनायीं थी.