ज्ञान भंडार

सुनपेड़ कांड का विरोध: हड़ताल पर उतरे हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के वकील

punjab-high-court1_1448251पानीपत/फरीदाबाद। फरीदाबाद के गांव सुनपेड़ में दलित परिवार को जिंदा जला दिए जाने का मामला ठंडा पड़ने का नाम ही नहीं ले रहा। सीबीआई द्वारा गिरफ्तार 11 आरोपियों में दो वकील शामिल होने की वजह से यह और भड़क गया। इसी के रोषस्वरूप सोमवार को हरियाणा ही नहीं, बल्कि साथ लगते प्रांत पंजाब और चंडीगढ़ के वकील हड़ताल पर उतर आए।

11 लोगों को गिरफ्तार किया है सीबीआई ने

पिछले महीने फरीदाबाद में सुनपेड़ गांव में आग में सुलझने से दो मासूमों की मौत हो गई थी, जिसकी जांच सीबीआई गई और सीबीआई ने मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर किया है। इस गिरफ्तरी में दो वकील एदल सिंह रावत और जगत सिंह शामिल हैं। इस गिरफ्तारी के विरोध में फरीदाबाद के वकीलों ने अब मोर्चा खोल दिया और आज पंजाब हरियाणा बार काउंसिल ने हड़ताल का एलान किया है और अब सोमवार को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के वकील हड़ताल पर हैं।

 

Related Articles

Back to top button